भाजपा के युवा नेता राहुल कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
माही शिशु केयर मझौलिया का विधिवत शुभारंभ बुधवार से हो गया। नगर निकाय बेतिया के क्षेत्रीय प्रभारी सह युवा भाजपा नेता राहुल कुमार ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में भाजपा के युवा नेता राहुल कुमार ने कहा कि शिशुओं का इलाज करना काफी मुश्किल होता है। शिशु बोल नहीं पाता है और अपने दुख को बता नहीं सकता है। इस परिस्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ही शिशु के बीमारियों का इलाज कर सकता है। उन्होंने माही शिशु केयर मझौलिया के चिकित्सक डॉक्टर एस रंजन और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
माही शिशु केयर मझौलिया के डॉक्टर एस रंजन ने बताया कि उनके यहां शिशु संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। गरीब और लाचार माता-पिता के शिशुओं का इलाज निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस उद्घाटन अवसर पर आपन माटी आपन पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी डॉक्टर एस कुमार डॉक्टर शुभम कुमार विजय कुमार राहुल कुमार सागर कुमार चंदन कुमार नितेश कुमार राजन कुमार आदि मौजूद थे। बताते चले की माही शिशु केयर मझौलिया के शुभारंभ से लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है।