उत्तर प्रदेश कुशीनगर से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
26.07.2025 को थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर पर पीड़िता के पिता सुनील वर्मा पुत्र स्व0 श्री रक्षा वर्मा निवासी महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि को एक संगठित गिरोह द्वारा उसकी पुत्री को अमृतसर से कुशीनगर लाकर प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन कराकर अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 416/2025 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में आज दिनांक 27.07.2025 को थाना को0 पडरौना,साइबर सेल तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए हिन्दू युवती को संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले कुल 08 नफर अभियुक्तगण/अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिन्दु युवतियों को अपना टारगेट करते है। इस प्रकरण में भी ये हिन्दु युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित करा दिया। तौफिक अंसारी, गिरोह का सरगना, पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है