गोपालगंज बिहार से जमीरुल हक की रिपोर्ट
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार! कटेया थाना क्षेत्र के भगवतीनगर बाज़ार स्थित मोतीलाल ज्वेलर्स में 15 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशेष टीम के द्वारा की गई जांच में शामिल पांच चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से चांदी जैसी राखी, बिछिया, चोरी के मोबाइल, लैसर मशीन, पॉवर बैंक, बलोरो कार, दो मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद। गिरोह ने 22 जुलाई को भी पंचदेवरी में मोबाइल दुकान से भी चोरी की थी। सभी मामलों में आरोपियों की निशानदेही पर सामान की बरामदगी की गई है। कटेया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडे ने थाना अंतर्गत अलग-अलग पर की कार्रवाई। प्रेस वार्ता के दौरान हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने दी जानकारी।