बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी।
पशुओं की बीमारी और उपचार पर डाला गया प्रकाश।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
ग्राम-राम पुर बैरागी में किसान गोष्ठी एवं पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पशुपालक भाइयों को बापू धाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी एवं पशुपालन से संबंधित निम्नलिखित जानकारी प्रदान की गई प्रदान की गई जैसे- परंपरागत सेमन एवं सेक्स सॉर्टेड सेमन में क्या अंतर है तथा बिहार सरकार द्वारा पशु प्रजनन नीति, सेक्स सॉर्टेड सेमन और परंपरागत सेमन को कैसे पहचाने

थनेला रोग एवं उसके उपचार, स्वच्छ दूध उत्पादन, प्रेगनेट एवं नवजात जानवर के देखभाल, रिपीट ब्रीडिंग के बारे में पशुपालकों को जानकारी प्रदान की गई जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री वंश नारायण विश्वकर्मा, परियोजना समन्वयक, बापूधाम उत्पादकता वृद्धि कार्यक्रम एवं टीम में उपस्थित डॉक्टर गौरव मिश्रा, डॉक्टर तूलिका राय, डॉक्टर निधि रानी, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन मुकेश कुमार बबलू कुशवाहा पिंटू कुमार एवं जितेंद्र कुमार, सुपरवाइजर, बापूधाम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 100 पशुपालक भाई, बहने एवं माताओं ने प्रतिभा एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।