सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में गर्मी से मरीजों को हो रही है परेशानी।

0
87


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


इन दिनों गर्मी से जनजीवन हलकान है। विशेष कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में इलाज कराने आए मरीजों को गर्मी से बेचैन और पसीने से तर बतर देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण ओपीडी कक्ष के सामने सिर्फ एक पंखा का होना है। अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। उनके साथ आए परिजनों को सामने वाली कुर्सियों पर बैठना पड़ता है। लेकिन गर्मी से बचाव के लिए उचित सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशान और गर्मी से बेचैन देखा जा रहा है।
विशेष कर बच्चा और महिला मरीजों को काफी कठिनाई में देखा जा रहा है।
मरीजों ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से अभिलंब गर्मी से बचाव के लिए पंखे की व्यवस्था करने की मांग किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपम प्रसाद ने बताया कि इस सुविधा के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेकर बहुत जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी।
बताते चले की इलाज कराने के लिए पर्ची निकलवाने के लिए भी गर्मी के कारण मरीजों को काफी बेहाल देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here