रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 25-07-2025
भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बिहार विधान परिषद परिसर में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, विधान पार्षद तथा सांसदों ने श्री जायसवाल को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। स्वागत कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, श्री संजय सरावगी, श्री जीवेश मिश्रा, श्री सुमित कुमार, श्री संतोष सिंह, भाजपा विधान परिषद के मुख्य सचेतक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख, विधान पार्षद श्री अनिल शर्मा, श्रीमती निवेदिता सिंह, श्री प्रमोद चंद्रवंषी, श्री नीरज कुमार, श्री रवींद्र सिंह, श्री कृष्ण कुमार ऋषि तथा राज्यसभा सांसद श्री मनन मिश्रा उपस्थित थे।

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “भाजपा आपके नेतृत्व में बिहार में संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त हुई है। सदस्यता अभियान की सफलता इसका प्रमाण है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।” प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताया। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं। उन्हीं के प्रयास से भाजपा और एनडीए को जनता की सेवा करने का निरंतर अवसर मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।” समारोह में मौजूद सभी नेताओं ने भाजपा के वर्तमान नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और संगठन की ताकत के बल पर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएगी।