पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, एक बाइक और दो मोबाइल को किया जब्त

0
85

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ / गोपालगंज। पुलिस अगर सक्रिय हो जाय , तो पुलिस के चंगुल से किसी प्रकार के अपराधी को बचना मुश्किल है । इसी कड़ी में मांझागढ़ थाना के ए एस आई संजय कुमार ने अपने दल बल के साथ मांझागढ़ थाना क्षेत्र कर्णपुरा नहर छठ घाट के समीप मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच कर रहे थे ।इसी बीच एक युवक लाल बाइक से मांझागढ़ की तरफ आ रहा था । पुलिस की गाड़ी देख बाइक मुड़ा कर भागने लगा पुलिस ने भी अपने सक्रियता को दिखाते हुए बाइक से भाग रहे युवक का पीछा कर धरदबोचने के बाद युवक की तलासी लेने पर पॉकेट से दो मोबाइल को बरामद करते हुए मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वाटसफ बिजनेश कर साइबर अपराध की घटना की अंजाम देकर लोगो को ठगने का कार्य कर रहा है एक्सिस बैंक ,केनरा बैंक , महिंद्रा बैंक फ़ीडरल बैंक , का कोड मोबाइल में पाया गया झारखंड के रांची जिले करबाला चौक अलीनगर मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहमद इमाम अंसारी के खाता 6951376973 में 1 लाख 50 हजार रुपया क्रेडिट किया गया तथा करीब 1 लाख 20 हजार रुपया निकासी की गई गिरफ्तार अपराधी की पहचान मांझागढ़ पुलिस के मांझागढ़ थाना क्षेत्र मुजौना पथरा गांव के नवी अहमद के पुत्र परवेज अहमद के रूप में की गयी है । गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल वीवो टी 2 फाइव जी और एक बाइक जब्त की गई है । गिरफ्तार अपराधी से मांझागढ़ पुलिस के द्वारा गहन पूछ ताछ करने के बाद न्यायिक हिरास्त में भेज दिया गया गिरफ्तार अपराधी के द्वारा पुलिस समक्ष कबूल किया गया है कि इस कार्य मे और लोग समिलित है गिरफ्तार अपराधी के निशान देही पर और भी साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में मांझागढ़ पुलिस सफलता हासिल कर सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here