विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
गौनाहा। प्रखंड अंतर्गत मांगूरहा गांव के 11 ढीस्मिल जमीन हबीब मिया के नाम से है जो सरकार द्वारा बंदोबस्त किया गया है जिसका दस्तावेज, ऑनलाइन कर्रेंट रशीद और परचा सब देख कर जनता दरबार मे सीओ द्वारा डिग्री दे दिया गया है लेकिन कुछ दबंग लोग जो उस जमीन को अपने दबदबा से हथियाना चाहते है l घर बनाने पर झूठा मुकदमा दर्द करा दिया है हालांकि जमीन का असली मालिक हबीब मिया ही है जिसका अभी भी जमाबंदी चल रहा है। 5 ढीस्मिल सरकार द्वारा रफीक मिया के नाम पर बंदोबस्त किया गया है इसका अभी भी जमाबंदी और रशीद कट रहा है उस 5 ढीस्मिल के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसमे करीबन 4 ढीस्मिल जमीन को दबंगई से या फर्जीवाड़ा से दूसरे को जमीन रजिस्ट्री कर दिया है। जिसको लिखित आवेदन रफीक मिया ने सीओ को दिया और न्याय का गुहार लगाया। जिसका निदान जनता दरबार मे साफ साफ किया गया है की जमीन का असली मालिक रफीक मिया ही है और उनके रहते जमीन को दूसरा मोहम्मद हारून और उनके पुत्र अफसार आलम के द्वारा किसी और को जमीन बेचने का अधिकार नहीं है। अतः अंत में विपक्षी पार्टी कानूनी तौर तरीके से ना जीतने पर दबंगई पूर्वक जमीन का असली मालिक को जान से करने का भी धमकी दिया है। इस संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से जानकारी हेतु अंचलाधिकारी विवेक विकास से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया।