गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगंज । एक समय था कि लोग खून की कमी के कारण मौत की घर पहुच जाते थे ।परन्तु आज की परिदृश्य में ,युवक अपनी इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए खूनी के कमी वाले मरीजो को रक्त दान कर युवक मरीजो को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है ।इसी कड़ी गोपालगंज जिले के मीरगंज के किशुन देव् ठाकुर रक्त की कमी के कारण मौत से जूझ रहे थे । लकड़ी निवासी अफजल ने रक्तदान कर जान बचा लिया वही दूसरी तरफ रमतूलाह रक्त की कमी कारण मौत से जूझ रहे थे । जिन्हें कोइनी निवासी पवन सिंह ने रक्तदान कर मौत से बचाकर इंसानियत की मिसाल कायम किया है । इस मौके पर डॉक्टर एस के झा और ब्लड डोनर टीम के सदस्य शाह आलम , गुफरान सिद्दीकी, डब्लू रामु ठाकुर , बिजेंद्र ठाकुर मौजूद रहे ,