बिहार के मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी ने लालू और कांग्रेस को जमकर धोया

0
60

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

मोतिहारी चुनावी साल में छठी बार बिहार पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित बिहार का संकल्प दुहराया। उन्होंने कहा कि समृद्ध बिहार का सपना विकसित बिहार के रास्ते ही पूरा किया जा सकता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार युवाओं के रोजगार और पिछड़े समाज के उत्थान और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पार्टी को बिहार को विकास के रास्ते हटाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि नीतीश जी नौकरी बांट रहे हैं जबकि उन लोगों ने नौकरी के लिए गरीबों से जमीन छीन ली। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार पहुंचे। मोतिहारी के गांधी मौदान से उन्होंने 72000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इस दौरान चार अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ पीएम ने किया. पीएम के मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के सभी महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे।पीएम ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो बिहार को 10 सालों में मात्र 2 लाख करोड़ की सहयता दी गई।यूपीए सरकार नीतीश कुमार की सरकार से बदला ले रही थी।आरजेडी के लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते जो लोग रोजगार देने के नाम पर आपकी जमीन अपने नाम लिखवा लेते हैं।याद रखिए एक ओर लालटेन का दौर वाला बिहार था दूसरी ओर नई उम्मीद की रोशनी वाला बिहार है। बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। अब यही बिहार का नारा बनने वाला है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जिस तरह बिहार में नक्सलवाद पर प्रहार हुआ उसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को मिला है। माओवाद अब अंतिम सासें गिन रहा है।

हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।पीएम ने कहा कि बिहार की इसी धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है। बिहार के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है। संसाधन भी भरपूर हैं। आज बिहार के संसाधन राज्य की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं। एनडीए सरकार के प्रयासों से आज मखाना की कीमत कितनी बढ़ी है। मखाना किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा गया। मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। केला, लीची, मरचा चावल, कतरनी चावल, मगही पान जैसे उत्पाद बिहार के किसानों को दुनिया भर के मार्केट तक पहुंचा रहे हैं। किसानों के उत्पाद उनकी आय को बढ़ाएगा यही हमारी प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here