प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहीं स्मिता चौरसिया

0
98

विकुमार शर्मा – बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 18-07-2025

बगहा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से शुक्रवार को पारस नगर स्थित बउकी माई स्थान परिसर में ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज की संभावित प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने की, जबकि संचालन पूर्व मुखिया रामू चौधरी ने किया। सभा में बड़ी संख्या में जनसाधारण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनसुराज के समर्थक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्मिता चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास के लिए नयी सोच, साफ नीयत और मजबूत नेतृत्व की ज़रूरत है। उन्होंने कहा – “स्कूल का बस्ता, विकास की रास्ता” – यह केवल नारा नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की बुनियाद है।

उन्होंने बताया कि जनसुराज का उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में व्यवस्था परिवर्तन लाना है। बदलाव सभा के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमकर प्रशांत किशोर के विचारों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही समाज के सक्रिय युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों को संगठन से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। सभा के दौरान नए कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई गई, और उन्हें सम्मान चिह्न देकर प्रोत्साहित भी किया गया।स्मिता चौरसिया ने स्पष्ट किया कि जनसुराज का विस्तार विचारों के आधार पर किया जा रहा है, ना कि जाति या धर्म के आधार पर। सभा में भाग लेने वालों में उत्साह दिखा और सभी ने एक सुर में कहा कि बिहार में बदलाव अब ज़रूरी है और जनसुराज ही इसके लिए सही विकल्प है।

सुराज की इस जनसभा में बिहार में बदलाव व शिक्षा और रोजगार तथा  बच्चों के भविष्य के लिए वोट देने का संकल्प लिया गया।जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार की बदहाली मजदूरों का पलायन भ्रष्टाचार महंगाई तथा बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए बिहार में बदलाव के लिए लगभग 3 वर्षों से पैदल यात्रा करके बिहार वासियों को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार में शिक्षा तंत्र बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है। बिहार की गिनती गरीब और बदहाल राज्यों में होने लगी है।बिहार में युवाओं का पलायन बंद हो जाएगा। रोजी रोजगार की गारंटी दी जाएगी । वृद्धा पेंशन की राशि प्रति माह ₹2000 की जाएगी। सरकारी गारंटी पर महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाएगा ।बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी तथा नगदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मनरेगा योजना के द्वारा मजदूरों की व्यवस्था की जाएगी।सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है जन सुराज पार्टी। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से आगामी 20 जुलाई को योगापट्टी में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए अपील किया तथा जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here