पुलिस ने 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को भेजा जेल ।

0
203


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के सख्त आदेश पर थाना क्षेत्र के मझरिया शेख पंचायत के ढाब मझरिया मलाही टोला से छापेमारी के दौरान पी एस आइ दरोगा अनंत कुमार ने 11 पीस रॉयल स्टेज विसकी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी अंचल निरीक्षक सदर विनोद कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया कारोबारी मलाही टोला मझरिया गांव के ही नीतीश सहनी तथा बृज किशोर सहनी है । जप्त अंग्रेजी शराब 8.250 मिलीलीटर है ।पूछताछ के दौरान अन्य शराब की ठिकाने तथा कारोबारी के बारे में कुछ लोगों का नाम बताया है जिससे गुप्त रखा गया है। जिसकी पहचान किया जा रहा है बहुत जल्द उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here