देखे क्यों नाराज स्वजनों एवं ग्रामीणों ने किया एनएच तीन घंटा जाम, आवागमन रहा बाधित

0
109

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा प्रखण्ड एक अंतर्गत नहर में डूबे व्यक्ति की शव नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण एवं स्वजनों के द्वारा एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य मार्ग में परसौनी चौक के समीप मुख्य मार्ग को जाम किया गया है। नाराज लोगों की मांग है कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सोमवार की देर शाम तक तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया जिससे नाराज होकर ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा मंगलवार को सड़क जाम किया गया है।


क्या है पूरा मामल


प्रखण्ड बगहा एक के मझौआ पंचायत के हरिंदर चौधरी की नहर पार के दौरान डूब गए। लेकिन लोगों के द्वारा शंका जताया जा रहा था कि उनको मगरमच्छ ने निगल लिया है। स्थानीय लोगों के द्वारा चौतरवा थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज पुलिस बल के साथ घटना स्थल कर वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए लोगो को नहर के दूर रहे की जानकारी दी और लोगों शान्त रहने की अपील किया। लग भग तीन घंटों के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने हरिंदर चौधरी की खोजबीन शुरू कर दिया था। लेकिन देर शाम तक उनकी शव नहीं मिली थी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने एनएच जाम है। एनएच जाम की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से सड़क को खाली करने की अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here