माधोपुर पैक्स का वार्षिक आम सभा संपन्न।

0
140


अपनी अपनी जमा राशि के लिए जमा कर्ताओं ने जताया आक्रोश।


जमा राशि जल्द मिले अन्यथा जमा कर्ता करेंगे आंदोलन।


बहुत जल्द माधोपुर पैक्स में जमा कर्ताओ को मिलेगी जमा राशि।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


बहुचर्चित माधोपुर पैक्स का वार्षिक आम सभा मंगलवार को पैक्स कार्यालय परिसर में अध्यक्ष शत्रुघन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों सहित पैक्स मे जमा वृद्धि योजना के तहत अपनी राशि जमा करने वाले खाताधारी भी मौजूद थे।
सर्वप्रथम पैक्स अध्यक्ष शत्रुघन कुमार सिंह द्वारा वार्षिक आम सभा के एजेंडा को सार्वजनिक किया ।जिसमें पूर्व के बैठक की समीक्षा अंकेक्षण पर विचार विमर्श आयकर संबंधी विचार विमर्श जीएसटी पर विचार विमर्श ऋण संबंधी एवं कर्जधारी तथा जमाकर्ताओं पर विचार विमर्श स्टाफ बहाली पर विचार विमर्श समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवा दुकान खोलने की अनुमति हेतु विभाग को आवेदन पत्र देकर अनुमति मांगी गई है।
वार्षिक आम सभा में उपस्थित जमा वृद्धि योजना के तहत अपनी अपनी राशि जमा करने वाले जमा कर्ताओं का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब बताया गया कि जब लोन की राशि वसूली जाएगी तब जमा कर्ता की राशि दी जाएगी। आक्रोशित जमाकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि हम लोगों ने अपनी अपनी राशि जमा वृद्धि योजना के तहत जमा किया है इसलिए पैक्स का दायित्व है कि उक्त राशि को ब्याज सहित वापस करें ।अगर पैक्स द्वारा लोन दिया गया है तो उसको वसूलना पैक्स का काम है। उससे हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है। आक्रोशित जमा कर्ताओं ने चेताया कि अगर हमारी राशि जल्द नहीं दी जाती है तो हम सब आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाब देही माधोपुर पैक्स पर होगी।


मौके पर उपस्थित बीसीओ शशि कुमार सिंह ने आक्रोशित जमा कर्ताओं को शांत कराते हुए कहा कि आपकी जमा राशि बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगी। कंप्यूटर लॉकिंग की समस्या उत्पन्न है जो मुजफ्फरपुर में रजिस्ट्रार के न्यायालय में लंबित है ।बहुत जल्द आदेश आते ही कंप्यूटर में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जमा कर्ताओं की राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।साथ ही पैक्स के लोनियो को कानूनी रूप से सूचित करते हुए निर्धारित समय के अंदर कर्ज जमा करने का निर्देश दिया जाएगा। अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। माधोपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा के अवसर पर अध्यक्ष शत्रुघन कुमार सिंह समेत कौशल किशोर सिंह नीतिश सिंह भूषण शाह नंद सिंह बच्ची देवी इंदु देवी सुगाति देवी रूपम देवी प्रबंधक अवध किशोर सिंह तथा ऑडिटर वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।


वही वार्षिक आमसभा में जुगल किशोर सिंह समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा शंभू सिंह जय किशन सिंह कामरेड कृष्णनंद सिंह मुख लाल राम तपेश्वर महतो दीपक शर्मा बिंदेश्वर ठाकुर भोलाराम मोहन सिंह रामसागर सिंह बासमती देवी रमेश तिवारी जैनुल हक मुकेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण एवं जमा कर्ता उपस्थित थे। बताते चले की इस वार्षिक आमसभा में जमा कर्ता अपनी अपनी जमा राशि जल्द देने तथा बड़े-बड़े कर्जदारों के विरुद्ध अभिलंब कानूनी प्रक्रिया करने की मांग पर डटे हुए थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक अवध किशोर सिंह ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here