गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज । बुधवार को बरौली बिधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मांझागढ़ थानां क्षेत्र कोइनी उच्च पथ 27 पर राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा बिहार बन्द को सफल बनाने के उद्देश्य से सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किये जिससे आवागमन बाधित रहा प्रशसन के द्वारा प्रयास करने पर आवागमन चालू हुआ बताते चले कि चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है जिसके विरोध करते हुए राजद के द्वारा सड़क जाम करने तथा बिहार बन्द करने का आह्वान 9 जुलाई को किया गया था जिसके समर्थन में राजद कार्यकर्ताओ ने बुधबार को सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किया गया।

बिहार बन्दी को सफल बनाने हेतु बताते चले कि बरौली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत राजद के प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार नेतृत्व में , सैकड़ो राजद कार्य कर्ताओ ने बिहार बन्द को सफल बनाने के उद्देश्य से उच्च पथ 27 पर सड़क जाम कर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किया गया जिस से आवागमन बाधित रहा सैकड़ो वाहन फंसे रहे यात्री जाम के चलते परेशान रहे प्रशासन के प्रयास से जाम को हटाया गया तथा आवागमन को चालू किया गया राजद के बिहार बन्द का मिलाजुला अवसर देखा गया ।