विजय कुमार शर्मा – बगहा पश्चिम चंपारण
दिनांक:-08-06-2025
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 बगीचा टोला स्थित धुरवा सरेह के समीप एक गन्ने के खेत से 27 वर्षीय विवाहित महिला सीमा देवी पत्नी साहब यादव का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव को छुपाने की आशंका जताई है। सीमा देवी का मायका चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव में है। मृतका के चाचा रामजतन यादव ने बताया कि सीमा की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व मदरहवा निवासी साहब यादव से हुई थी, जो वर्तमान में नगर के वार्ड 19 बगीचा टोला में रहते हैं। परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सीमा की ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है। जब वे ससुराल पहुंचे तो वहां सीमा और उसके ससुराल वाले सभी नदारद थे। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने समीप के गन्ने के खेत में तलाश शुरू की, जहां सीमा का शव पड़ा मिला। मृतका को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो फिलहाल ससुराल वालों के साथ लापता बताए जा रहे हैं। परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को खेत में फेंकने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के गले पर काले निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ससुराल पक्ष की तलाश और घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी है। इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।