मंजूबाला पाठक ने माई बहन योजना का किया जोरदार प्रचार, घर-घर चला रहीं मिलन कार्यक्रम

0
147

विजय कुमारशर्मा – बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 09-07-2025

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक इन दिनों नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां वे कांग्रेस की बहु प्रतीक्षित “माई बहन योजना” को लेकर सक्रिय प्रचार-प्रसार कर रही हैं। अपने मिलन-जुलन कार्यक्रम के तहत वे लगातार लोगों से मुलाकात कर रही हैं और योजना की जानकारी घर-घर जाकर दे रही हैं। मंजूबाला पाठक ने बताया कि बाबु धाम ट्रस्ट से जुड़ी उनकी टीम, जिसमें लगभग 20 महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, माई बहन योजना के फॉर्म भरवाने का काम कर रही है। इस पहल का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और महिलाओं को योजना से जोड़कर उनके सशक्तिकरण को गति देना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह स्वयं भी नरकटियागंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जाकर योजना की समीक्षा कर रही हैं और लोगों की प्रतिक्रिया से अवगत हो रही हैं, ताकि “माई बहन योजना” को जमीनी रूप दिया जा सके।कांग्रेस नेत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे चंपारण से शुरू से ही जुड़ी रही हैं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भरता और विकास के लिए “चंपारण स्तर पर महिला हेतु एक विशेष बोर्ड” के गठन की मांग भी उठाई है। इस बोर्ड के माध्यम से प्रबुद्ध महिलाओं की एक टीम बनाई जाएगी जो घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं को समझेगी और उसका समाधान निकालने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि मंजूबाला पाठक अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य और वरिष्ठ नेत्री हैं, जो लगातार संगठन और समाज के बीच समन्वय स्थापित करने में जुटी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here