जदयू की साइकिल रैली से मतदाता जागरूकता को मिली रफ्तार, मलपुरवा बगहा में दिखा उत्साह!

0
168

विजय कुमार शर्मा बगहा प०चम्पारण, (बिहार) 08-07-2025


मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं में जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा मंगलवार को बगहा नगर के मलपुरवा से भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर के मलपुरवा से लेकर बगहा अंचल तक का सफर कर निकाली गई।

जिसका नेतृत्व विधान पार्षद सह जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी ने किया। इस अवसर पर बाल्मीकि नगर लोकसभा सांसद सुनील कुमार, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, निवेदिता मिश्रा, मुन्ना सिंह, विजय पांडेय, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस साइकिल रैली के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक करने का संदेश दिया और अधिक से अधिक संख्या में नामांकन एवं मतदान में भागीदारी की अपील की।
नेताओं ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान अनमोल है।

इस रैली का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने साइकिल रैली का स्वागत करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जदयू की इस पहल की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here