मोतिहारी के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर मोबिन हाशमी और डॉक्टर बकरीदी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
एक ही छत के नीचे होगा अब सभी प्रकार के रोगों का इलाज।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मंगलवार को केयर फोर्ड पब्लिकेशन हॉस्पिटल का उद्घाटन मोतिहारी के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर मोबीन हाशमी और डॉक्टर बकरीदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मोतिहारी के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर मोबीन हाशमी ने बताया कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। मरीजों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान होता है। इस अस्पताल के माध्यम से सभी मरीजों को उचित परामर्श देते हुए उचित इलाज किया जाएगा। गरीब अनाथ और असहाय मरीजों के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉक्टर बकरीदी ने बताया कि नई तकनीक और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी।
डॉक्टर एजाज अहमद रब्बानी ने बताया कि अब मरीजों को गोरखपुर पटना आदि शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
अब केयर फोर्ड पब्लिकेशन हॉस्पिटल मैं सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। मरीज के लिए इलाज में छूट दी जाएगी तथा दवाइयों में भी 20% की छुट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि हमारे यहां डॉक्टर प्रतिश कुमार सिंह डॉक्टर जिब्रान अली खान डॉक्टर प्रशांत मीना डॉक्टर एहसान अहमद डॉक्टर आरती आदि कुशल और दक्ष चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर असद अंसारी भी समय समय पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिशु किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीफा खातून भी अपनी सेवा इस अस्पताल के लिए देगी।
संचालक डॉक्टर फिरोज आलम ने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। जिले के अन्य चिकित्सकों के मुकाबले हमारे यहां मरीज को₹500 सेवा शुल्क लगेगा। समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाता रहेगा तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई और 10 जुलाई को विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से इस विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
इस उद्घाटन अवसर पर होप हॉस्पिटल मोतिहारी के डॉक्टर इमरान आलम मेयर व भाजपा नेता रिंकू कुमार गुप्ता मोहम्मद एनाम डीलक्स टेंट हाउस के प्रोपराइटर आलमगीर अशरफ डॉ शमशाद आलम डॉक्टर अमीर आलम आदि मौजूद थे।