एन डी ए के कार्य कर्ताओ ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

0
106

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगंज । मंगलवार को एन डी ए कार्य कर्ताओ ने जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष योगेस प्रसाद के नेतृत्व में , सुदासाह के टोला से मांझागढ़ नई बाजार होते हुए सेख टोली ,पुरानी बाजार तक मतददाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली में नारा लगाया गया मतदान मेरा अधिकार है ।

मतदाता सूची का सत्यापन कराएंगे ,औरों को समझाएंगे। नाम नही कटने देगे फर्जी नाम नही रहने देंगे , इस रैली में , श्रीकांत सिंह ,ब्रजकिशोर सिंह , अमरेंद्र बारी, रविन्द्र प्रसाद, बलिराम प्रसाद , सहित सैकड़ों एनडीए के कार्य कर्ता मतदाता जागरूकता रैली में समिलित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here