विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के पश्चात सिवान जिले में पहली बार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। उमेश गुप्ता की फिल्म कम्पनी First Take Creations के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बेटी बनल विजेता’ (लेखक / निर्देशक बिरेन्द्र पासवान) की शूटिंग अगामी 11 जुलाई 2025 से सिवान जिले के पर्यटकों एवं दर्शनीय स्थानों पर प्रारंभ होगी।
बिहार राज्य फिल्म विकास वित्त निगम द्वारा फिल्म बनाने हेतु आदेश प्राप्त
कम्पनी के द्वारा चयनित स्थलों के नाम जैसे सोहगरा धाम, मैरवा धाम, जिरादेई (डा० राजेन्द्र बाबु निवास स्थान) हरिराम हाई स्कुल, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा, रेलवे स्टेशन मैच तथा अन्य विभिन्न स्थलों पर शूटिंग करने की योजना है।