भाकपा के 25वें जिला सम्मेलन में गरजा लाल झंडा, किसानों-मजदूरों के हक की लड़ाई तेज करने का आह्वान!

0
165

रमेश ठाकुर
रामनगर-नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
28-06-2025

नौतन (पश्चिम चंपारण)। नौतन प्रखंड के राम जानकी मंदिर प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड मोहम्मद हारुन द्वारा लाल झंडा फहराने और “लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान” गीत के साथ हुई। इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल के रामबाबू कुमार ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि गरीब किसानों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीन रही है। किसानों की जमीनें कॉर्पोरेट घरानों को सौंपी जा रही हैं, जबकि किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसानों के लिए पैसा नहीं है, लेकिन 14 हजार करोड़ रुपये कॉर्पोरेट घरानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं।

राज्य कार्यकारिणी के विजय शंकर सिंह ने केंद्र सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की और 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने जिले की राजनीतिक स्थिति और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जिला से लेकर प्रखंड तक भ्रष्टाचार चरम पर है। कटाव पीड़ितों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर नहीं बसाया गया है। बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों को स्वामित्व का अधिकार देने की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी 2025 के चुनाव में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन ज्वालाकांत द्विवेदी ने किया, जबकि संरक्षक विरेंद्र राव, महासचिव केदार चौधरी समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ नेता अहमद अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ज्वालाकांत द्विवेदी, मुन्ना शुक्ला, त्रिलोकी राय सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here