चनपटिया विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दिया सरकारी मुआवजा का चेक।

0
242


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


मझौलिया प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 8 मठिया ब्रित मैं बीती संध्या हुई आगजनी की घटना के बाद गुरुवार को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह में पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर सरकारी मुआवजा का चेक प्रदान किया। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवारों को इस विपदा की घड़ी में हिम्मत और धैर्य से काम लेने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इस विपदा की घड़ी में सरकार के साथ-साथ सारा समाज मर्माहत है तथा हर संभव मदद और सहायता देने को तैयार है। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को बारह हजार रुपए का चेक प्रदान किया। पीड़ित परिवारों में मनोज पटेल यशोदा देवी मधुरेश पटेल रंजन पटेल परशुराम पटेल रमेश साह भीम साह अर्जुन साह आदि शामिल है। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह द्वारा मुआवजा का चेक वितरण करते समय आर ओ रमेश कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार अंचल नाजिर अमित कुमार श्रीवास्तव मुखिया सौदागर साह समाजसेवी राजेश साह भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। बताते चले की बीती संध्या अचानक लगी आग से नौतन खुर्द पंचायत वार्ड नंबर 8 मठिया ब्रित गांव में आठ घर जलकर राख हो गए। इस आगजनी में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here