दाह संस्कार कर लौट रहे युवक मुख्य तिरहुत नहर में गिरा हुई मौत।

0
173

नहर के किनारे लघुसंका करने गया था, युवक।

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर में दाह संस्कार करने गुरुवार की शाम आए लापता युवक का शव शनिवार को मुख्य तिरहुत नहर के पानी में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।बताते चलें कि गुरुवार को जिमरी नौतनवा पंचायत के नौतनवा गांव थाना चिउटाहा निवासी अशोक महतो उम्र लगभग 25 वर्ष पिता प्रकाश महतो अपने ही गांव के एक व्यक्ति के दाह संस्कार के लिए वाल्मीकिनगर स्थित लवकुश घाट आया था।दाह संस्कार के उपरांत लौटते समय लघु शंका करने कस्टम कार्यालय के सामने तिरहुत नहर के किनारे गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से नहर में जा गिरा गया।साथ में आय लोगों से बिछड़ जाने के कारण तत्काल किसी ने नहीं देखा।मृतक के पिता प्रकाश ने बताया कि सभी लोगों के घर पहुंचने के बावजूद अशोक के नहीं पहुंचने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई।

तलाशी के दौरान वाल्मीकिनगर पहुंचने पर पता चला कि एक युवक नहर में गिर गया था। परिजनों,ग्रामीणों व पुलिस की सहयोग से नहर का पानी बंद करा कर नहर में शव की तलाश शुरू की गई।तलाशी के दौरान मृतक का शव अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निकट तिरहुत नहर में शनिवार को मिला।मृतक के पिता ने बताया कि उसका दो वर्ष का एक बच्चा भी है।इस असामयिक मौत से घर में मातम पसर गया है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि तिरहुत नहर में युवक का शव मिला है।परिजनों के द्वारा इस मामले में अभी थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।साथ ही बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजन के हवाले शव को कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here