बिहार के लिए अवैध शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

0
164

सेवरही पुलिस ने किया शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अमित कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश कुशीनगर

कुशीनगर। बिहार प्रांत से सटे हुए जिला होने की वजह से कुशीनगर से बिहार के लिए अवैध शराब की तस्करी आम बात हो गई है। पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन यह कहना गलत ना होगा कि तस्कर अपने मनसूबे में कामयाब भी हो जाते होंगे।
शनिवार को तड़के सेवरही थाने की पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर एक शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक बोलेरो (वाहन सं0 यूपी 30 एच 1177) से छिपाकर बिहार राज्य के लिए ले जा रहे 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसमें वाहन सहित कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे कुशीनगर के थानाक्षेत्र बरवापट्टी निवासी अपने साथी मंटू यादव के लिए काम करते हैं। उसी के निर्देश पर वे जनपद के विभिन्न स्थानों से शराब एकत्र करते हैं और पिकअप, बोलेरो आदि वाहनों के माध्यम से बिहार ले जाकर बेचते हैं। मंटू यादव के संरक्षण में ही वे शराब तस्करी का कार्य करते हैं।
गौरतलब है मंटू यादव का जिले में विस्तृत अपराधिक इतिहास है। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का भी गठन किया गया और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। लोगों में चर्चा का विषय यह भी है कि भारी मात्रा में यह लोग शराब जिस प्रकार से एकत्र करके तस्करी का कार्य करते हैं वह निश्चय ही कुशीनगर जनपद के कुछ शराब विक्रेताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। दबे मुंह चर्चा यह भी है कि तस्करी के इन कार्यों में संलिप्त लोगों की प्रशासन से जगह-जगह पर सांठ-गांठ बनी हुई है और जहां तस्कर प्रशासन का सहयोग नहीं करते उन्हें ही धरपकड़ किया जाता है। लेकिन ऐसे मामले जांच के विषय हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here