बगहा नगर के तीन वार्डों में तुषार सिंह का जनसंवाद कार्यक्रम, बिजली-बिल व शहरी सुविधाओं को लेकर उठी आवाजें

0
176

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने नगर के तीन वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन की समस्याओं से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ते बिजली बिलों, आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने की बात खुलकर रखी। ग्रामीणों ने बताया कि न केवल बिजली की आपूर्ति अनियमित है, बल्कि बिल भी अत्यधिक आ रहे हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। इस पर तुषार सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही बगहा विद्युत एसडीओ से मिलकर समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे।

जनसंवाद के दौरान कई लोगों ने शहर में रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ न मिलने की पीड़ा साझा की। इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए तुषार सिंह ने बगहा नगर परिषद के सभापति, उपसभापति और कार्यपालक पदाधिकारी सरोज बैठा से मिलकर यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा व समाज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें अखिलेश, राजन शर्मा, विनोद गुप्ता, अभय शर्मा ‘गुड्डू’, रविन्द्र, चन्द्रदीप, भीम, बिहारी, श्यामबिहारी, आनन्द सहर्ष, भरत, धनंजय, अजय, रविकेश, गौतम सहनी, आदित्य सहनी, अवधेश, सतेन्द्र और सागर प्रमुख रूप से शामिल थे। जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता और समस्याओं पर खुलकर चर्चा से यह स्पष्ट हो गया कि आमजन अब विकास और जवाबदेही की राजनीति चाहता है। तुषार सिंह ने जनहित में लगातार सक्रिय रहने की बात दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here