वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकी नगर पुलिस द्वारा शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार की शाम वाल्मीकि नगर थाने के पीएसआई आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गोनौली पंचायत के बनहवा टोला से लगभग 27.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बनहवा टोला निवासी मुरारी कुमार पिता वशिष्ठ गोड के घर छापेमारी कर लगभग 27.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।गुप्त सूचना मिली थी, कि उक्त व्यक्ति अपने घर से शराब का कारोबार करता है।गिरफ्तारी के उपरांत बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 48/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।