192 अदद अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बगहा के नरईपुर निवासी दो तस्कर गिरफ्तार।

0
126

उत्तर प्रदेश कुशीनगर से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन पर जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा  क्षेत्र से तस्करी कर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही दो बोरी में 192 अदद अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM टेट्रा पैक मात्रा 34 लीटर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान 1. शत्रुधन कुमार चौधरी पुत्र रामसनेही चौधरी 2. मुलायम यादव पुत्र सटेली यादव ग्राम नरईपुर थाना बगहा जिला पं0 चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कांड संख्या दर्ज कर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 60 Ex Act. में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछ-ताछ के  दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया  कि हमलोग शराब थोड़ा थोड़ा करके शराब के ठेके से खरीद कर एकत्र करते है तथा बोरी में भरकर नाव में छिपाकर बिहार ले जाकर बेच मोटी कमाई कर मुनाफा कमाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here