गोपालगंज बिहार से मंजेश पांडे की रिपोर्ट
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकडेरवा मौजे में छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस ने जुगुल साह (पिता- महंगु साह, निवासी- एकडेरवा मौजे, थाना नगर) को 03 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, जुगुल साह का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है। उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्यतः उत्पाद अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं:नगर थाना कांड संख्या 880/23, दिनांक 07.11.2023, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियमनगर थाना कांड संख्या 957/23, दिनांक 03.12.2023, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियमगिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जुगुल साह से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और इनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए होना था।नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में अपराध और अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।