गांव की युवती ने लगाया आरोप, कई अन्य मामलों में भी है नाम दर्ज।
सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के तेघड़ा निवासी और पूर्व प्रमुख राजा राम शाह को पुलिस ने छेड़खानी के एक मामले में जेल भेज दिया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब उनके ही गांव की एक युवती ने हुसैनगंज थाना में लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि पूर्व प्रमुख ने उसके साथ अश्लील हरकत की। शिकायत दर्ज होने के बाद हुसैनगंज थाना की पुलिस सक्रिय हो गई और लगातार दबिश बनाती रही। पुलिस की बढ़ती कार्रवाई को देखते हुए राजा राम शाह ने सोमवार को सिवान व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अन्य मामलों में भी आरोपी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजा राम शाह के खिलाफ हुसैनगंज और पचरुखी थानों में भी अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें विवाद, धमकी और मारपीट जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इन मामलों की भी समानांतर जांच कर रही है।
गांव में चर्चा का विषय

इस घटना के बाद से तेघड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस मुद्दे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व प्रमुख का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है, लेकिन इस बार मामला सीधे महिला से जुड़े अपराध का होने के कारण गंभीर माना जा रहा है।
पुलिस की सख़्त निगरानी

हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य आरोपों को भी जोड़कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है