कुशीनगर उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 26.07.2025 को थाना रामकोला पर पीडिता के पिता द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री को इसराफिल अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी निवासी रामपुर भाठ थाना रामकोला जनपद कुशीनगर नें धर्म परिवर्तन कराकर भगा ले गया है। सूचना पर थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 324/2025 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 28.07.2025 को थाना रामकोला की पुलिस टीम द्वारा पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त इसराफिल अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी निवासी रामपुर भाठ थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछ-ताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इसराफिल, जो पहले से शादीशुदा है, ने पीडिता को प्रलोभन देते हुए अपने प्रेम जाल मे फसाकर शादी का झासा देकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा तथा उसे लेकर अपने साथ भागने के फिराक मे था। बिरोध करने पर उसके घर वालो को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका कर रखता था।