हसपुरा बना बिहार का नंबर वन अंचल, फुल्लीडुमर खिसका छठे स्थान पर

0
10

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 26-07-2025

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जून महीने के लिए अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार औरंगाबाद जिले का हसपुरा अंचल पूरे राज्य में अव्वल रहा है। उसने बांका जिले के फुल्लीडुमर अंचल को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि फुल्लीडुमर इस बार छठे स्थान पर खिसक गया है।

सीतामढ़ी जिले का बैरगनिया अंचल इस बार की रैंकिंग में सबसे अधिक चर्चा में रहा। यह अंचल पिछले महीने 28वें स्थान पर था, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, बेगूसराय का खोदाबंदपुर अंचल लगातार तीसरे माह तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल भी इस बार सुधार करते हुए चौथे स्थान पर आ गया है। इसके विपरीत मुजफ्फरपुर का पारू अंचल एक स्थान खिसककर पांचवें स्थान पर चला गया है। बक्सर का चक्की अंचल सातवें, पूर्वी चंपारण का केसरिया आठवें, नालंदा का राजगीर नौवें और जहानाबाद का रतनी फरीदपुर अंचल दसवें स्थान पर रहा।

इस रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल अंचलों में अधिकांश ने अपनी स्थिति में सुधार किया है। वहीं, कई अंचल ऐसे भी हैं जिन्होंने बड़ी छलांग लगाई है। पूर्णिया का बायसी अंचल 180वें से 11वें स्थान पर पहुंचा है। इसी प्रकार बेगूसराय का मंसूरचक 47वें से 13वें, समस्तीपुर का खानपुर 324वें से 18वें, पातेपुर (वैशाली) 22वें से 19वें, और सरमेरा (नालंदा) 140वें से 24वें स्थान पर पहुंचा है।

रैंकिंग तय करने के लिए विभाग ने विभिन्न मानकों को आधार बनाया है। इसमें परिमार्जन प्लस (25 अंक), म्यूटेशन (20 अंक), अभियान बसेरा-2 (15 अंक), ई-मापी (15 अंक), सरकारी जमीन की एंट्री व वेरीफिकेशन (10 अंक), अतिक्रमणवाद और जमाबंदी (5-5 अंक), आधार सीडिंग और ऑनलाइन एलपीसी (2.5-2.5 अंक) शामिल हैं। सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर दिए जाते हैं।

जून माह के टॉप-10 अंचलों में हसपुरा (औरंगाबाद) को 88.68 अंक, बैरगनिया (सीतामढ़ी) को 87.50, खोदाबंदपुर (बेगूसराय) को 86.50, लक्ष्मीपुर (जमुई) को 85.35 और पारू (मुजफ्फरपुर) को 84.76 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं फुल्लीडुमर (84.14), चक्की (83.59), केसरिया (83.57), राजगीर (82.98) और रतनी फरीदपुर (82.82) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं।

इसके विपरीत अंतिम 10 अंचलों की स्थिति चिंताजनक रही। सबसे नीचे जगदीशपुर (भागलपुर) रहा जिसे केवल 46.93 अंक मिले। शाहपुर, बड़हरा, कोढ़ा, सोनबरसा, बोधगया, बरौली, सासाराम, रानीगंज और राघोपुर जैसे अंचलों की रैंकिंग भी काफी खराब रही।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री संजय सरावगी ने बताया कि प्रत्येक माह अंचल कार्यालयों के कार्यों की गहन समीक्षा की जाती है और उसी के आधार पर यह रैंकिंग जारी की जाती है। इससे कार्यप्रणाली में सुधार आ रहा है और अंचलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो रही है, जिससे आमजन को समय पर सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here