हल्की बारिश ने खोली पोल, बगहा सड़क हुआ जलमग्न

0
33

बगहा नगरवासियों को हो रही दिक्कत

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा दो में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों बगल साइड अप्रोच सड़क का हाल ऐसा है कि हल्की बारिश बुधवार हुई। जिसमें सड़क के दोनों तरफ जलजमाव हो गया । आरोबी के दोनों साइड के सड़क पर एक फिट पानी जमा होगया। जलजमाव के कारण बगहा नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। करोडों के बजट से बगहा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ। एनएचआई और रेलवे के पदाधिकारी द्वारा पुल का कई बार जांच हुआ । लेकिन पुल के दोनों साईड अप्रोच सड़क पर जलजमाव की समस्या का निदान अबतक नही निकला और न ही किसी पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लिया। एप्रोच पथ के दोनों बगल में नाली होने के बाद भी बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। क्योंकि दोनों सड़क की ढाल पुल के तरफ है। जिसके कारण बारिश का पानी में पानी नहीं जा पा रहा। आरओबी पुल निर्माण कंपनी जे के इंजीकोम द्वारा पुल का निर्माण कराया गया। लेकिन बगहा के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी भी इसको लेकर गंभीर नहीं है। मानसून शुरू होने के कारण बगहा में बारिश हो रही है। जिसे कहीं जगह जलजमाव हो रहा है। स्टेशन जाने के लिए, लोगों को पुल के नीचे से जाना होता , साथ ही बाजार जाने के लिए भी लोगों को पुल के नीचे से जाना होता है। नगर वासियों की मांग है कि इस जल जमाव की समस्या को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here