दुकानदारों और राहगीरों में बंटा तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के नारे
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार
बगहा में आजादी का अमृत महोत्सव और “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के तहत 65 वाहिनी एसएसबी बगहा ने बुधवार को एक भव्य और जोशभरी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। वाहिनी कमांडेंट श्री नन्दन सिंह मेहरा के नेतृत्व में यह रैली 65 वाहिनी मुख्यालय से आरंभ होकर मंत्री मार्केट तक पहुंची और फिर वापस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। रैली के दौरान अधिकारियों, जवानों, विद्यालयों के शिक्षक-छात्र और कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आए। तिरंगे झंडे लहराते हुए सभी प्रतिभागियों ने “हर घर तिरंगा” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए।

एसएसबी के जवानों ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को तिरंगा वितरित किया, साथ ही उन्हें राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराने और उतारने के नियमों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में सहकारी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय पटखौली, सक्सेस कोचिंग सेंटर बगहा और नीरज कोचिंग सेंटर के शिक्षक व विद्यार्थी, साथ ही 65 वाहिनी के समस्त बलकर्मी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

वाहिनी की ओर से बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य हर घर पर तिरंगा फहराने की प्रेरणा देना और जनमानस में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करना है। पूरे कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।