अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण बिहार

मंगलवार को वार्ड 05 स्थित रेलवे गुमटी के पास पत्रकार अनिल कुमार शर्मा के आवास पर हनुमान आराधना के आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आराधना मंडली के व्यास पंडित राजेश मिश्रा ने सुंदर कांड का पाठ किया। आंगन में तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला।बीच बीच मे मंडली द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी गीतों की धुन पर प्रस्तुत भजन सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हुए।इस अवसर पर एक भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भागीदारी रही।

हवन व आरती के उपरांत रोटी गुड़ निर्मित लड्डू और चना गुड़ वितरित किया गया ।मौके पर जगदीश शर्मा,ऊधो शर्मा,दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा,चुटुन शर्मा, हेमंत शर्मा, कुंदन शर्मा, श्री मति चिंता देवी, सुनर पति देवी, रामचंद्र पासवान,राजू शर्मा,अनिल शर्मा,सत्येन्द्र श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।बता दे कि पूर्वी चंपारण के नागदहा के व्यास राजेश मिश्रा तथा बाल ब्यास ने अपनी प्रस्तुति से सबो को झूमने पर विवश कर दिया।खूब जयकारा लगा।