सिवान रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP का संयुक्त फ्लैग मार्च।
सिवान, 13 अगस्त 2025 — पंकज सिंह की रिपोर्ट
आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च और सघन जांच अभियान चलाया। फ्लैग मार्च की शुरुआत स्टेशन परिसर से हुई, जिसमें दोनों बलों के जवान कंधे से कंधा मिलाकर पूरे स्टेशन क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे। जवानों ने प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय और अन्य संवेदनशील स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर के बाहर और रेलवे ट्रैक के किनारे भी सतर्क निगरानी रखी गई।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर पैनी नज़र रखी गई। यात्रियों से अपील की गई कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। अभियान का नेतृत्व कर रहे RPF इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर सुरक्षा का उच्चतम स्तर बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। RPF और GRP के बेहतर तालमेल से हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में सक्षम हैं।”

जानकारी के अनुसार, यह संयुक्त फ्लैग मार्च और जांच अभियान 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित, सहज और निर्बाध बनी रहे।