गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ ,/गोपालगंज । 25 पुड़िया स्मैक के साथ एक स्मैक कारोबारी को मांझागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद भेजा न्यायिक हिरास्त में , बताते चले कि मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिला कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवा पुर आकिल टोला गांव में एक स्मैक कारोबारी के द्वारा गांव से बाहर एक बसवारी मे, स्मैक सप्लाई की जा रही है । सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी ने त्वरित करवाई करते हुए अपने दल बल के साथ बसवारी मे छापेमारी कर एक स्मैकर को 25 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गिरफ्तार स्मैक कारोबारी की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवापुर आकिल टोला गांव के अमीर हसन के पुत्र महमद शोला के रूप में की गई है । पुलिस की इस करवाई से स्मैक कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है । तथा गिरफ्तार स्मैक कारोबारी के निशान देही पुलिस को और स्मैक कारोबारियों को पकड़ने सफलता हासिल हो सकती है । इस मौके पर मांझागढ़ थाना के सहायक संजय कुमार थे।