गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़ , (गोपालगंज) मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव के मिडिल स्कूल के समीप नहर पर बने बांस के चचरी को पार कर विद्यालय से घर जा रही छात्रा के नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली एवं संतपुर गांव के बीच नहर पर पुल नहीं है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आने जाने के लिए नहर पर बांस का चचरी बनाया गया है। जिसके माध्यम से संतपुर गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं।
मंगलवार को संतपुर गांव के संजय मांझी के पुत्री रुदाक्षी 10 वर्षीय स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रही थी। तभी वह चचरी पर से नहर में गिर गई। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों की सहायता से छात्रा की शव को बाहर निकाला।इस घटना के बाद स्वजनो में चित्कार मच गई। सूचना पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार ने पीड़ीत स्वजन को सांत्वना दी। वहीं बताया कि छितौली एवं संतपुर गांव के बीच पुल निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से मांग किया गया। लेकिन पुल नहीं बना। जिससे दोनों गांवों के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।