विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद की पहल पर 2 जुलाई बुधवार को पटना में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय स्थित “अरण्य भवन” में रामनगर के सोमेश्वर धाम और सोमेश्वर पर्वत पर स्थित कलिका मंदिर क्षेत्र में पर्यटकीय विकास कार्य एवं रोपवे निर्माण के संबंध में वन मंत्री डॉ.सुनील कुमार और पर्यटन मंत्री डॉ.राजू सिंह की पर्यटन विभाग सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अवर मुख्य सचिव हरजोत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक हुई जिसमें इस पर्यटकीय धार्मिक स्थल के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में स्वयं बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार भी शामिल हुए। दो विभागों की इस संयुक्त बैठक में चर्चा के दौरान दोनों मंत्रीगण ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ हिंदू धर्म की आस्था के इस महत्वपूर्ण स्थल “सोमेश्वर धाम” के धार्मिक महत्वों की विस्तृत जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों से ली और धार्मिक सह पर्यटकीय दृष्टिकोण से इसके सर्वांगीण विकास के लिए इस दिशा में संयुक्त रूप से आगे बढ़ने का निर्णय लिया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि बैठक में मंत्रीगण ने निर्णय लिया कि दोनों मंत्रालयों की संयुक्त टीम ” सोमेश्वर धाम, कलिका मंदिर और रोपवे निर्माण के संबंध में सर्वे करेगी और इसका विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगी। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि इससे संबंधित अगली बैठक में पर्यटन विभाग और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अलावा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री एवं अधिकारीगण भी शामिल होंगे। एनडीए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास को लेकर सांसद के इस प्रयास की काफी सराहना की है। उनका मानना है कि सोमेश्वर स्थान के विकास को लेकर दो विभागों के मंत्री और वरीय अधिकारियों की बैठक कराकर सांसद ने क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित होने का परिचय दिया है।