सीवान में एनकाउंटर, STF ने तिहाड़ जेल से छूटकर आए शराब माफिया को मारी गोली

0
16

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान में एनकाउंटर में शराब माफिया और पेशेवर अपराधी राहुल यादव को गोली लगी है. पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टर ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार की सुबह में की.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जीरादेई थाना क्षेत्र के खड्गी रामपुर गांव में एनकाउंटर किया गया. पुलिस के अनुसार राहुल यादव शराब माफिया के साथ-साथ पेशेवर अपराधी है. इसपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. कई केस में वह फरार चल रहा था.पुलिस और एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि वह अपने घर में है. सूचना पर पुलिस छापेमारी करने के लिए गयी तो छत पर सो रहे राहुल यादव भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान राहुल यादव को गोली लग गयी.

दिनांक-28.07.2025 को आसूचना संकलन के आधार पर जिरादेई थाना कांड सं0-51/24 हत्या के वांछित अभियुक्त राहुल यादव के थाना क्षेत्र के खड़गी रामपुर स्थित अपने घर पर होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस एंव एस०टी०एफ० की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त के घर पर विधिवत् छापेमारी की गई तभी पुलिस की कार्रवाई देख अभियुक्त द्वारा अपने घर के छत से कुद कर खेत की ओर भागने को प्रयास किया गया एव इसी क्रम में पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें एक गोली अभियुक्त के पैर में तथा एक गोली हाथ में लगी एंव उक्त अभियुक्त घायल अवस्था में गिर पड़ा। तभी पुलिस बल की सहायता से अभियुक्त को विधिवत् गिरफतार किया गया एव ईलाज हेतु सदर अस्पताल सिवान भेजा गया, जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु पी०एम०सी०एच० पटना रेफर किया गया है। विधि व्यवस्था सामान्य है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here