वीटीआर के वन कर्मियों को दिया गया शिकारी पक्षियों का प्रशिक्षण।
वन कर्मियों को शिकारी पक्षियों के बाबत दी गई विधुवत रूप से जानकारी
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि विहार रिसॉर्ट के सभागार में वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के सौजन्य से मंगलवार को शिकारी पक्षियों के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें वीटीआर के चार रेंज वाल्मीकिनगर,गोनौली, हरनाटांड़ और चीऊटाहां के दर्जनों वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणि ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वन कर्मियों को शिकारी पक्षियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देना है।जैसे शिकारी पक्षियों की पहचान, उनके प्रकार, आदतें,संरक्षण, शिकार करने का तरीका सहित अन्य जानकारियों को देना है।वन कर्मियों को प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षक डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन दास के द्वारा दिया गया।उन्होंने बहुत ही बारीकी से चलचित्र के माध्यम से इन पक्षियों के बारे जानकारी दी।

उन्होंने वनकर्मियों को जंगल,वन,वन संपदा और वन्य जीवों को अपना मानने की प्रेरणा दी।इस प्रशिक्षण में वन कर्मियों के साथ टूरिस्ट नेचर गाइड को भी विशेष जानकारी दी गई।ताकि पर्यटन पर आने वाले पर्यटकों को हर तरीके से संतुष्ट किया जा सके।साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान दिखने वाले विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में गाइड के द्वारा जानकारी मिलने के बाद उनका कम्पेयर वापस आ कर चित्र के माध्यम से कर सके ।इस मौके पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी ने एग्जिबिशन (प्रदर्शनी)का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस अवसर पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के परियोजना प्रबंधक डॉ प्रकाश मर्दराज,डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के बांके लाल प्रजापति,फील्ड बायोलॉजिस्ट शौरभ वर्मा,रेंजर श्रीनिवासन नवीन,पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी सहित चारों रेंज के रेंजर के आलावा वनपाल,वनरक्षी, टूरिस्ट, नेचर गाइड और वन कर्मी मौजूद रहे।