सिवान में बड़ी कार्रवाई ट्रक से 6777 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

0
15

गोपालगंज बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, 12 अगस्त — बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की साज़िशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार तड़के सिवान जिले के गैरवा थाना क्षेत्र के धरनीछापर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की। सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 14 चक्का ट्रक से 6777.720 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।

तड़के 4 बजे हुई कार्रवाई


जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे उत्पाद टीम ने धरनीछापर चेकपोस्ट पर संदिग्ध रारा कंपनी का 14 चक्का ट्रक रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मिली, जिसे बिहार में खपाने की कोशिश की जा रही थी। टीम ने मौके पर ही ट्रक चालक विजय कुमार महतो (पिता – श्री केश्वर महतो, निवासी – मनिका बुजुर्ग, थाना – सराय रंजन, जिला – समस्तीपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

भारी मात्रा में जब्ती


जप्त शराब का कुल माप 6777.720 लीटर बताया गया है। ट्रक और शराब दोनों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। उत्पाद विभाग के अनुसार, यह खेप बाहर से लाई जा रही थी और शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए इसे जिले में उतारने की योजना थी।

जांच जारी, बड़े नेटवर्क के संकेत


अधिकारियों का मानना है कि इस बरामदगी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसकी जड़ें राज्य के बाहर तक फैली हो सकती हैं। उत्पाद विभाग अब पकड़े गए चालक से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रहा है।

शराबबंदी के बाद भी सक्रिय तस्कर


बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार हो रही ऐसी बरामदगियां यह संकेत देती हैं कि तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से शराब की सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सख्त निगरानी और लगातार छापेमारी से ऐसे नेटवर्क को तोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here