सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत के मौके पर भक्ति गंगा कार्यक्रम सम्पन्न

0
4

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

औरंगाबाद — सावन मास के दूसरे मंगला गौरी व्रत के पावन अवसर पर स्थानीय शिव मंदिर परिसर में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा सह मुख्य अतिथि अंजू देवी ने शिव स्तुति से किया । संस्थान के विभिन्न कलाकारों ने भजनों द्वारा शिव की भक्ति का समां बांध दिया । संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज भौम प्रदोष व्रत एवं कामिका एकादशी का पारण भी है। आज के दिन का विशेष धार्मिक महत्व है।प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इसे करने से सभी तरह के डर भय दूर होते हैं। डी. आनंद ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए बताया कि सावन ऐसा पवित्र महीना है जिस महीने में सबसे कम जीवों की हत्या होती है। भक्त सुनील कुमार ने शाकाहार पर जोर दिया। पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय,संतोष उपाध्याय एवं पिंटू कुमार द्वारा शिव एवं हनुमान की पूजा करके विश्व शांति की कामना की गई। इंदु देवी ने कहा कि मंगला गौरी व्रत करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है। महाप्रसाद की व्यवस्था बबलू सिंह द्वारा की गई । अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रभात कुमार,इंदु देवी,संतोष पांडे, एवं अविनाश कुमार ने कहा की संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा आयोजित सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु व्यवसाई उमेश यादव , अनन्या ट्रेडर्स के प्रोपराइटर छोटू गुप्ता ,धर्मेंद्र कुमार सिंह,बबलू गुप्ता, फौजी विद्यासागर राणा एवं वर्ल्ड मीडिया विजन के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर दिनेश यादव, कृष्ण कुमार ,विनय कुमार, ध्रुव राज, निहारिका राज, देवानंद, प्रिंस कुमार ,अभिषेक कुमार, चंदन कुमार , वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव,राजेश शर्मा एवं गौरव कुमार की भूमिका सराहनीय रही। शिव शंकर भगवान की जय, पार्वती माता की जय, हनुमान जी महाराज की जय, गणेश भगवान की जय आदि नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान होता रहा। सभी भक्तों ने सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। संचालन पिंटू कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भक्त सुनील कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here