सरेआम यूरिया की कालाबाजारी कर रहे तस्कर, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

0
56

अधिक दामों पर यूरिया की कालाबाजारी को कृषि पदाधिकारी बगहा दो ने जांच के दिए आदेश।

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

प्रखंड बगहा दो के सेमरा थाना अंतर्गत पैकवलिया मर्यादपुर पंचायत के भूरवलिया वार्ड नंबर आठ में सरेआम यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आए तस्कर। भूरवलिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी दर पर यूरिया नही मिल रहा और ना ही सरकारी , पंजीकृत दुकानों पर यूरिया उपलब्ध है। यह सिलसिला लगातार कुछ दिनों से चल रहा है। प्रशासन के द्वारा भी कई दुकानों में छापामारी की गई। इसके बाद भी तस्कर सरेआम यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आ रहे हैं।
पैकवलिया मर्यादपुर पंचायत के भूरवलिया गांव के ग्रामीण किसानो ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा कालाबाजारी को रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है। हमें यूरिया महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। जो किसान यूरिया को महंगे दामों पर नहीं ले पा रहे हैं। वह इस कालाबाजारी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। सरकार द्वारा तय दर पर यूरिया किसानों को मुहैया कराया जाए। लेकिन इसकी अभी तक कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई। सोमवार को भूरवलिया पैकवलिया मर्यादपुर पंचायत में अहले सुबह के समय में बगहा पुलिस जिला के सभी चेक पोस्ट को पार करते हुए यूरिया से भरी पिकअप गाड़ी नंबर बीआर 31जीबी1120 द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आ रहे है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। जिस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।


वही इस घटना की जानकारी बगहा दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गई। बगहा दो के नवागत कृषि पदाधिकारी रंजीत राव द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना हमें नहीं थी। अगर इस तरह की घटना हुई है। तो उसकी जांच होगी। विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ निश्चित होगी। यूरिया के बारे में बीएओ ने बताया कि विभाग द्वारा यूरिया बगहा अनुमंडल में आया है। जिसे जल्द ही पंचायत के सरकारी व पंजीकृत दुकानों में भेजा जाएगा। वही इस पंचायत के कृषि समन्वयक बम बहादुर है। जिनके पंचायत में सरेआम कालाबाजारी हो रही है। इस बाबत प्रशासन की भी नाकामी देखी जा सकती है। किस प्रकार किसानों को मजबूर होकर 700 से 800 रुपये अधिक दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। जिसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार है। वही गरीब किसानों ने अपील की है कि हम सभी किसानों को सरकारी उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए और कालाबाजारी करने वालो के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here