समस्तीपुर में महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस के अधिकारियों ने दबोचा

0
17

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बिहार में निगरानी विभाग का एक्शन जारी है. लगातार भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में समस्तीपुर में महिला थाना प्रभारी और उसके प्राइवेट ड्राइवर को दबोचा गया है. जाल बिछाकर यह गिरफ्तारी की गई है.पटना से आई विजिलेंस की टीम ने ₹20000 घूस लेते हुए महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी एवं उनके ड्राइवर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया.

शनिवार लगभग 12:00 बजे के आसपास दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे भी मौजूद रहे.पीड़ित व्यक्ति राजीव रंजन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि, मेरी मां पूजा देवी छतौना पंचायत वार्ड 10 की वार्ड सदस्य हैं. हमारे घर के बगल की एक महिला ने महिला थाने में मेरे खिलाफ एक लिखित आवेदन दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here