समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर – पेंशन बढ़ा, मानदेय बढ़ा और नेता पैदल घूमने लगे

0
7

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 17-08-2025

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को समस्तीपुर जिले में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह जन सुराज का ही डर है कि अब राहुल गांधी को बिहार में पदयात्रा करनी पड़ रही है। प्रशांत किशोर ने कहा, “पहले लालू के डर से मोदी और मोदी के डर से लालू के लिए वोट मांगने की परंपरा थी। लेकिन अब जनता का डर खत्म हो चुका है। जन सुराज की वजह से ही आज पेंशन और मानदेय बढ़ा, 125 यूनिट बिजली फ्री हुई और नेता सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।”

तेज प्रताप पर हमला – लोकतंत्र में जनता मालिक

हसनपुर विधानसभा को राजद नेता तेज प्रताप यादव का गढ़ बताए जाने पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र है, रजवाड़ा नहीं। किसी का गढ़ नहीं होता। गढ़ सिर्फ जनता का होता है। जनता जिसे वोट देगी, वही विजेता होगा।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर सीधा वार

प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “दिलीप जायसवाल जैसे दस लोगों की भी हिम्मत नहीं है कि मेरे खिलाफ बोल सकें। भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के मन में जन सुराज का डर बैठ चुका है। सबको पता है, जब व्यवस्था बनेगी तो लूटा गया पैसा वसूला जाएगा।”

जनसभा में उमड़ी भीड़, पत्रकारों से खुलकर बातचीत

बिथान प्रखंड में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे। सभा के बाद प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से विस्तार से बातचीत की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने दोहराया कि जन सुराज का मकसद सिर्फ सत्ता पाना नहीं बल्कि बिहार की व्यवस्था में आमूल-चूल बदलाव करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here