संत लौरेंस चुहड़ी में घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

0
94

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार

बेतिया। हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे साप्ताहिक अभियान के तहत आज संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी में छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री राकेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प० चम्पारण ने कहा कि हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी में छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रोनाल्ड कुँवर सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, विषय पर विद्यालय में स्वच्छता हेतु संकल्प, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया और तिरंगे को हाथों में लेकर अलग-अलग आकृति, पिरामिड बनाया। प्रधानाध्यापक ने हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में जितना स्वतंत्रता, अनुशासन का महत्व है, उतना ही स्वच्छता का महत्व है।

स्वच्छता का मतलब सिर्फ साफ – सफाई से नहीं है, बल्कि स्वच्छता को अपने व्यवहार में अपनाना, सामुदायिक साफ-सफाई, स्वच्छ सुजल गांव बनाने के लिए खुद आगे आना होगा और लोगों को जागरूक बनाना होगा। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थियों के माध्यम से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here