विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ शुक्रवार को चखनी स्थित मिशनरी स्कूल संत तरेसा कन्या मध्य विद्यालय में मनाया गया।
सुबह से ही विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर था—दीवारों पर तिरंगे झंडे, फूलों की सजावट और देशभक्ति के पोस्टर से पूरा वातावरण गूंज रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ ठीक 8:30 बजे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर शिखा ने तिरंगा फहराकर किया। राष्ट्रगान की सामूहिक धुन के साथ पूरा प्रांगण देशभक्ति के जोश से भर गया।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” पर भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं, वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, कविता पाठ और लघु नाटिका ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों के संघर्ष की झलक दिखा दी।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में सिस्टर शिखा ने कहा—

हमारे देश की आजादी असंख्य बलिदानों का परिणाम है। हमें बापू के आदर्शों—सत्य, शांति और अहिंसा—को अपनाकर समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में सिस्टर सरिता, दीपक सर, अंजलि मिस, उन्नत सर, स्टेला मिस, नंदू सर, ग्लोरी मिस, मुस्कान सर, अंकिता मिस, रितेश सर, सीमा मिस, अल्बर्ट सर, सरली मिस, राजेश सर, आराधना मिस ,पीटर सहित कई अन्य शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय लोग और विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
