विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं. भरत उपाध्याय ने अपने शिक्षा गुरु श्रद्धेय राजेन्द्र प्रताप सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “गुरुदेव न केवल विद्वान शिक्षक थे, बल्कि हमारे लिए मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और श्रेष्ठ अभिभावक भी थे। उनका स्नेह, अनुशासन और शिक्षा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए आदर्श रहा है। उनके जाने से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं।”

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने भावुक होकर कहा— “गुरुदेव की कमी हमें सदैव खलेगी। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनकी वाणी में ज्ञान, व्यवहार में विनम्रता और आचरण में अनुशासन झलकता था। ऐसे महान शिक्षक का हमारे बीच न होना पूरे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है।”अंतिम विदाई के अवसर पर दिनेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, व्यास सिंह, ओमप्रकाश यादव, विनय कुमार मिश्रा सहित अनेक अध्यापक, अभियंता, चिकित्सक, पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

गुरुदेव के निधन से जहां शिक्षा जगत शोकाकुल है, वहीं उनके शिष्य, सहकर्मी और शुभचिंतक आज भी उनकी मुस्कान, शिक्षाप्रद वचनों और स्नेहिल व्यक्तित्व को याद कर भावुक हो उठते हैं।