विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
औरंगाबाद – श्रावण मास के प्रथम मंगला गौरी व्रत के पावन अवसर पर पर थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर सह शिव मंदिर परिसर में सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस भक्तिमय कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि व्यवसाई बबलू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस व्रत की महिमा बताते हुए डी.आनन्द ने कहा कि सावन के पावन महीने में प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। यह भगवान शिव और माता पार्वती के गौरी स्वरूप को समर्पित है। इस व्रत को रखने से सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है। इसके साथ ही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। भक्तों ने सामूहिक रूप से मंगला गौरी व्रत का प्रमुख मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते एवं ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र का जाप किया। सबके लिए सुख समृद्धि की कामना की गई ।महाप्रसाद की व्यवस्था शशांक कुमार सिंह, भोला साव ,सुनील कुमार एवं नागेंद्र यादव द्वारा की गई। इस मौके पर सत्येंद्र यादव ,दिनेश यादव, बिरजा यादव,गौरव कुमार ,पिंटू कुमार, राजेश शर्मा ,प्रमोद पासवान, छोटू पासवान ,संतोष पांडे, संतोष राय, अंजू देवी, रोहित कुमार ,राहुल कुमार, सरोज देवी, विमला देवी और अभिषेक कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा समाज को जागरूक करने की सार्थक कोशिश की जा रही है। संचालन पिंटू कुमार और गौरव कुमार ने किया और जबकि धन्यवाद ज्ञापन बबलू गुप्ता द्वारा किया गया। शंकर भगवान की जय, पार्वती माता की जय आदि जयकारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान होता रहा।